वैवाहिक मौसम के बावजूद जेवराती मांग कमजोर पड़ने से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 75 रुपये टूटकर 30,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 40,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। स्थानीय बाजार में सोने-चांदी में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। सोना 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी 75 रुपये की गिरावट के साथ क्रमशः 30,450 रुपये और 30,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपये के पूर्व स्तर पर बंद हुई। औद्योगिक मांग उतरने से चांदी में भी नरमी रही। चांदी तैयार 200 रुपये लुढ़ककर 40,300 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 275 रुपये की गिरावट के साथ 39,240 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर बंद हुए। बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि विदेशी बाजारों में गिरावट का असर भी स्थानीय स्तर पर दिखा। विदेशी बाजार में सोना हाजिर 0.3 डॉलर लुढ़ककर 1,287.83 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.2 डॉलर टूटकर 1,288 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.3 प्रतिशत टूटकर 16.98 डॉलर प्रति औंस पर रही। बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि शुक्रवार को बाद में हुई मुनाफावसूली से पीली धातु में अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर गिरावट रही थी। इसके अलावा वैवाहिक मौसम के बावजूद घरेलू बाजार में मांग नहीं आ रही है जिसका घरेलू बाजार में कीमतों पर असर पड़ा है।