एलायंस टुडे ब्यूरो
अलीगढ़। एएमयू के यूनियन हॉल में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर एएमयू में दूसरे दिन गुरुवार को भी छात्रों का हंगामा जारी है। बाब ए सैयद गेट पर छात्रों ने फिर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। एएमयू का तराना भी गाया गया। दोपहर में बड़ी संख्या में छात्र एकजुट हो गए हैं। वहीं अधिकारियों के साथ पुलिस व आरएएफ के जवान मुस्तैद हैं। इधर, एडीजी आगरा जोन अजय आनंद भी यहां आ गए हैं। उन्होंने आईजी, एसएसपी, एसपी सिटी के साथ बैठक कर हालातों की जानकारी ली। हालांकि अभी एएमयू नहीं पहुंचे हैं। सुबह से ही यूनिवर्सिटी के बाब ए सैयद गेट पर बड़ी संख्या में छात्र जमा हो गए। कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों को भी आक्रोशित छात्रों ने निशाना बनाया। हालात को देखते हुए यूनिवर्सिटी के चारों ओर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया। छात्र लगातार सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे है। पुलिस फोर्स छात्रों के हर मूवमेंट पर नजर गड़ाए है। वहीं प्रदर्शन कर रहे एएमयू छात्रों ने पांच दिनों के लिए कक्षाएं बंद करा दी हैं।