जहां बिजली चोरी, वहां की जाय बिजली कटौती-कप्तान सिंह

 

-अवर अभियंताओं की प्रोन्नतियों में किया गया भेदभाव
एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। प्रदेश में जहां ज्यादा बिजली चोरी हो रही है, उन क्षेत्रों में बिजली कटौती शुरू की जाय, जबकि बिजली चोरी न होने वाले क्षेत्रों में गुणवत्तापरक बिजली दी जाय। यह कहना है कि उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के पूर्व महासचिव व वर्तमान में संगठन के संचालन समिति के सदस्य कप्तान सिंह का। इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष दीन दयाल शर्मा ने भी अवर अभियंताओं की समस्याओं व सुधारों पर बेबाक से बात रखी। दोनों पदाधिकारी एलायंस टुडे से बातचीत कर रहे थे।
कप्तान सिंह ने कहा कि विभाग में बहुत काम होने बाकी हैं। पिछली सरकार ने जो काम छोड़ रखा था, वह काम इस सरकार में हो रहा है। काफी भर्तियां हुई हैं। प्रोन्नतियां भी हुई हैं। एक जूनियर इंजीनियर के साथ कितने उपभोक्ता होने चाहिए। सुधार के लिए यह सब देखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रोन्नतियों में भेदभाव किया गया है। कोटे के अनुसार काम नहीं किया गया है। रिवर्ट से खाली हुए पदों पर अवर अभियंताओं की प्रोन्नतियों में सीधी भर्ती वालों को प्राथमिकता दी गई है। हम लोगों के साथ जो अन्याय हुआ है, वह अन्याय दूर होना चाहिए। बिजली सुधार के लिए पर्याप्त साधन दिया जाना चाहिए। आकस्मिक कार्य के लिए अवर अभियंताओंके पास पांच हजार रूपये का फंड होना चाहिए। विभाग का घाटा कम करने के लिए बिजली चोरी रोकी जानी चाहिए। आये दिन अवर अभियंताओं से मारपीट हो रही है, इस पर रोक लगनी चाहिए। हम सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने को तैयार हैं, हमें पूरी सुविधा व सुरक्षा मिलनी चाहिए। सेवानिवृत्त अवर अभियंताओं को भी सेवा में लगाया जाना चाहिए।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *