श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला स्थित उड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। आतंकियों की संख्या के बारे में अभी पता नहीं चल सका है। इससे पहले गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित त्राल टाउनशिप में आतंकियों द्वारा किए गए ग्रेनेड विस्फोट में 3 नागरिकों की मौत हो गई जबकि 17 सीआरपीएफ कर्मी घायल हो गए थे। वहीं जम्मू-कश्मीर त्राल में आतंकवादियों हमले में जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ मंत्री नयीम अख्तर बाल-बाल बच गए।