जम्मू-कश्मीरः पत्थरबाजी से पलटा सीआरपीएफ का वाहन, दो सीआरपीएफ कर्मियों की मौत

एलायंस टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले कोकरनाग इलाके में बुधवार को पत्थरबाजी की चपेट में आने के बाद सीआरपीएफ का वाहन हादसे का शिकार हो गया। सीआरपीएफ के वाहन के मोटरसाइकिल से टकरा जाने से मोटरसाइकिल सवार दो सीआरपीएफ कर्मियों की मौत हो गई। हादसे में एक सीआरपीएफ कर्मी व एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गया। घायल जवान को इलाज के लिए सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक हिलर इलाके में ड्यूटी पूरी कर सीआरपीएफ के 164 एफ कंपनी की गाड़ी जवानों को लेकर देर शाम लौट रही थी। इस दौरान अचानक स्थानीय युवाओं ने वाहन पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी। इसके चलते चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी पलट गयी। प्रवक्ता के मुताबिक दुर्घटना में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए। उनकी पहचान अनंतनाग जिले के वेरीनाग निवासी हेड कांस्टेबल निसार वानी और कोकरनाग निवासी रियाज के रूप में हुई। हादसे में सीआरपीएफ के वाहन चालक रूप सिंह भी घायल हो गए हैं उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। उधर, स्थानीय सूत्रों ने बताया कि पत्थरबाजी की चपेट में आने के बाद सीआरपीएफ की गाड़ी एक बाइक से टकराकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार तीनों जवानों को अस्पताल ले जाया गया। जहां दो कर्मियों ने दम तोड़ दिया। तीसरे घायल पुलिसकर्मी रईस कमर का उपचार चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर में एक अप्रैल को शोपियां और अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में 13 आतंकियों के मारे जाने के बाद से ही कई जगह हिंसक प्रदर्शन और पथराव देखने को मिल रहे हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *