चीन के पूर्वी प्रांत जेजियांग प्रांत में एक फैक्ट्री में आज सुबह विस्फोट हो गया जिसमें 30 लोग घायल हुए है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिंहुआ ने स्थानीय अधिकारियों तथा चश्मदीदों के हवाले से कहा कि जियांगबेई जिले के निंगबो शहर में एक फौक्ट्री में स्थानीय समय के अनुसार सुबह नौ बजे विस्फोट हुआ जिसमें कुछ इमारतें ध्वस्त हो गयी है। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। दमकल विभाग ने कहा कि विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चला है। चीनी अखबार जेजियांग डेली के अनुसार इस विस्फोट में कई इमारतें ध्वस्त हो हो गई हैं। पुलिस ने बताया कि इस इलाके की इमारतों को पहले ही गिराने का आदेश दिया गया था। पुलिस ने कहा कि राहत बचाव अभियान के अलावा जांच भी शुरू कर दी गई है। सरकारी तथा स्थानीय मीडिया में जो तस्वीरें आ रही है उसमें इमारतों के मलबे भरे दिखाई दे रहे हैं। घटनास्थल पर कई दमकल हैं।