एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। देश के घूमंतु समाज के लोगों को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। अगर सरकार ने इस पर ध्यान नही दिया तो घूमंतु समाज व्यापक स्तर पर आंदोलन छेड़ देगा। एलायंस टुडे से बातचीत के दौरान घूमंतु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुहम्मद सद्ददीक अखवी ने ये बात कही।
उन्होंने कहा की अभी तक राजनीतिक पार्टियाँ घूमंतु समाज का इस्तेमाल केवल वोट बैंक के लिए कर रही हैं। समाज के लोगों को कोई सुविधा नही दी जा रही है। उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश में घूमंतु समाज की आबादी 50 लाख और देश में 15 करोड़ है। इस समाज के लोगों को अनुसूचित जाति/जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग की तर्ज पर अलग आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने कहा घूमंतु समाज के लिए केंद्र सरकार ने एक हजार करोड़ रुपये जारी किया है। लेकिन पैसा कहाँ गया इसका कोई अता-पता नही है। उन्होंने कहा की वह समाज की माँग को लेकर राज्यपाल राम नाईक और समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री से मुलाकात कर चुके हैं। जल्द ही समाज के लोग अगली रणनीति तय करेंगे।