गौ माताओं को अर्पण किया गया 56 भोग

एलायंस टुडे ब्यूरो

लखनऊ। गायत्री मिष्ठान भंडार सदर व लोक परमार्थ सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ छावनी के सदर बाजार में गौ माताओं को 56 भोग श्रद्धा भक्तिभाव से अर्पण किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक सुनील कुमार वैश्य ने बताया कि सुबह 9 बजे गौ माताओं को 11 प्रकार के अनाज, 11 प्रकार के फल, 11 प्रकार की सब्जियां, गुड़, 11 प्रकार की मिठाइयां, 5 प्रकार की गजक व 6 प्रकार की दालें अर्पण की गईं। इस अवसर पर कथा व्यास श्री श्री देवेश अवस्थी जी महाराज ने विधिवत मंत्रों के बीच गौ पूजन भी किया।
उल्लेखनीय है कि लखनऊ छावनी के राम दास का हाता में श्रीमद्भागवत कथा हो रही है। इस कथा के मुख्य यजमान सुनील कुमार वैश्य व सीमा वैश्य है। इसी धार्मिक आयोजन के अन्तर्गत बेसहारा गौ माताओं को 56 प्रकार का भोग अर्पण किया गया।
आज के इस धार्मिक आयोजन में मुख्य रूप से राजेन्द्र कुमार पांडेय गुरु जी के अलावा छावनी परिषद के सभासद संजय दयाल, अशोक कुमार वैश्य, ममता वैश्य, रविंदर कुमार वैश्य, जितेंद्र सिंह अधिवक्ता राकेश कृष्ण शर्मा आदि शामिल हुए।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *