गोवा में 48वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का आगाज सोमवार यानी आज से हो रहा है। और इसका उद्धाटन किंग खान करेंगे। वहीं फेस्टिवल के समाप्न समारोह में सलमान नजर आएंगे। बता दें कि पणजी के पास बम्बोलिम में स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऑडिटोरियम फेस्टिवल ऑर्गनाइज किया जा रहा है। फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, एक्टर शाहिद कपूर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर समेत कई जाने-माने लोग उद्घाटन के समय समारोह में मौजूद रहेंगे। 82 देशों की 195 फिल्में होंगी शामिल
फिल्म उत्सव निदेशालय (डीएफएफ) और गोवा सरकार की इंटरनेट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) संयुक्त रूप से महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं। महोत्सव का आयोजन कला अकादमी और मैक्विनिज पैलेस पर होगा। आयोजक के अनुसार ईरानी फिल्मकार माजिद मजिदी की नई ‘बियोंड द क्लाउड्स’ से महोत्सव की शुरुआत होगी। नौ दिन तक चलने वाले महोत्सव में 82 देशों की 195 फिल्में दिखाई जाएंगी, जिनमें 10 फिल्मों का विश्व प्रीमियर, 10 फिल्मों का एशियाई और अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर और 64 से ज्यादा फिल्मों का भारतीय प्रीमियर भी शामिल है।