गोल्ड कोस्ट में चैथा दिन भारत के लिए शानदार रहा

एलायंस टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली। आॅस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में चैथा दिन भारत के लिए शानदार रहा। चैथे दिन भारत को दो गोल्ड मेडल सहित कुल पांच पदक मिले। महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 16 साल की मनु भाकर ने देश के लिए छठा गोल्ड मेडल जीता, वहीं हिना सिद्धू ने इसी स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में मनु ने 240.9 अंक हासिल किए और हिना को 234 अंक मिले। 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के पुरुष वर्ग में रवि कुमार ने ब्रॉन्ज जीता। वहीं, वेटलिफ्टिंग मे पुरुषों की 94 किग्रा भार वर्ग में भारत के विकास ठाकुर ने कुल 351 किग्रा वजन (स्नैच 159 किग्रा और क्लीन एंड जर्क 192 किग्रा) उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने अब तक 6 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज के साथ कुल 11 मेडल हासिल कर लिए हैं। मेडल टैली में भारत आॅस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, कनाडा के बाद चैथे स्थान पर है। वेटलिफ्टिंग में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन चैथे दिन भी जारी है। भारत की पूनम यादव ने 69 किलो वर्ग कैटिगरी में में भारत की झोली में पांचवा गोल्ड डाल दिया। पूनम ने 69 किलो भारवर्ग में कुल 222 किलो वजन उठाया। स्नैच में 100 और क्लीन एंड जर्क में पूनम ने 122 किलो ग्राम वजन उठाया। तीसरे दिन राहुल और सतीश शिवलिंगन ने दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे। वेटलिफ्टिंग के 85 किलो वर्ग में वेंकट राहुल रागला ने भारत को गोल्ड मेडल दिला दिया। राहुल ने 338 किलो ग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल भारत के नाम करवाया। सतीश कुमार शिवलिंगम ने 53 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था। सतीश ने स्नैच में अपने पहले प्रयास में 136 किलोग्राम वजन उठाया था।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *