गोरखपुर 47.45 व फूलपुर 37.3 प्रतिशत मतदान

एलायंस टुडे ब्यूरो

लखनऊ। गोरखपुर में मतदान
सदर लोकसभा उप चुनाव का मतदान रविवार को मामूली झड़प और नोकझोंक के बीच सम्पन्न हो गया। इस चुनाव में 47.45 फीसदी मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया। उप चुनाव में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। मतदान शुरू होते मतदान केंद्रों से ईवीएम खराब होने की सूचनाएं आती रहीं। शहर विधान सभा क्षेत्र के गोपलापुर, नीनाथापा, तिवारीपुर, सहजनवां के सतुआभार आदि जगहों पर ईवीएम खराब हो गए। इंजीनियरों ने पहुंचकर उन्हें ठीक किया जिसके बाद मतदान कराया गया। सुबह मतदान की गति काफी धीमी रही। दो घंटे में सुबह 9 बजे तक 7 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया। 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 17 हो गया। इसके बाद मतदाताओं ने थोड़ी तेजी दिखाई। एक बजे तक 30.2 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाल दिया। दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान 37 प्रतिशत रहा। मतदान समाप्त होने तक मतदान का प्रतिशत 47.45 हो गया।
फूलपुर में मतदान
फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के मतदान खत्म होने में अब मात्र दो घंटे बचे हैं लेकिन अब तक बहुत कम ही मतदाता घरों से पोलिंग बूथ तक पहुंचे हैं। दोपहर 3 बजे तक मिले पोलिंग के आंकड़े बता रहे हैं कि सियासी दलों के भरपूर प्रयास के बावजूद वह वोटरों को लुभाने में नाकाम रहे हैं और बहुत कम ही लोग इस चुनाव में अपनी भागीदारी दर्ज करा रहे हैँ। दोपहर तीन बजे तक मात्र 26.6 फीसदी वोटरों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जिसमें शहरी इलाका शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र सबसे पीछे है, जहां अब तक मात्र 15.4 वोट ही पड़े है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *