गोमती महा आरती में गौ ग्रास वाहन का शुभारंभ

शरद पूर्णिमा के पावन दिन पर मनकामेश्वर मंदिर की श्रीमहंत देव्या गिरी के सानिध्य में गोमती महा आरती के अवसर पर लोक परमार्थ सेवा समिति व  श्री हरि हर लोक मंगल फाउंडेशन के तत्वावधान में श्रीमती व श्री सुनील कुमार वैश्य व श्रीमती व श्री अशोक कुमार वैश्य गायत्री मिष्ठान भंडार सदर कैंट के सहयोग से गौ ग्रास सेवा वाहन का शुभारंभ महंत दिव्य गिरी व वरिष्ठ समाज सेवी हरीश कपूर ने किया ! इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालु भक्तो को संबोधित करते हुए महंत देव्या गिरि ने कहा कि अशोक कुमार वैश्य व उनकी पत्नी ममता वैश्य ने बहुत ही सराहनीय कार्य करते हुए लावारिश गौ माताओ हेतु गौ ग्रास वाहन का संचालन कराकर अपना लोक व परलोक दोनो सार्थक कर लिया है इस अवसर पर काशी के गौ कथा व्यास आचार्य प्रभाकर दत्त महाराज भी उपस्थित हुए उलेखनीय है कि पहला गौ ग्रास वाहन का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने 13 अगस्त 2017 को अपने सरकारी आवास पर किया था। आज के गोमती  महा आरती के पावन दिन गौ ग्रास सेवा वाहन के शुभारंभ के अवसर पर महंत देव्यागिरी के अलावा आचार्य प्रभाकर दत्त जी महाराज (काशी ) हरीश कपूर समाज सेवी अशोक कुमार वैश्य ममता वैश्य ई जीपी सिंह अनुपम मिश्रा जितेंद्र सिंह रमेश चंद्र (वरिष्ठ पत्रकार) विकास गुप्ता रवि चौहान आदि शामिल हुए !

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *