एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। गोमती नगर में बदमाशों ने रविवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मार दी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि गोलियां हवा में चलाई गई थीं जो कि युवक को लग गई। मामले की जांच की जा रही है। मृतक की शिनाख्त राजेश कुमार (50) के रूप में हुई है। मृतक एक ढ़ाबे में काम करता था।
गोली युवक के कांख में लगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस कातिलों की तलाश में जुटी है।