गोमतीनगर में कोरी मिलन गोष्ठी सम्पन्न

एलायंस टुडे ब्यूरो

लखनऊ । भारतीय कोरी समाज, भारत के तत्वावधान में अभियंता आरके सोनवानी के निवास गोमतीनगर में सेठ हेमराज की अध्यक्षता में कोरी मिलन गोष्ठी सम्पन्न हुई। बैठक में कोरी सुभाष चन्द्र लहरी, डॉ एके शाक्य, कोरी रामनाथ बैद्य, कोरी राजूदेश प्रेमी, कोरी, प्रकाश शाक्य, कोरी एनएल दास, कोरी रघुनाथ प्रसाद, कोरी कैलाश प्रसाद एडवोकेट, कोरी बैजनाथ शाक्य, कोरी मनोज गौतम, कोरी विवेक, कोरी कार्तिक, कोरी सौरभ, कोरी बीडी पुष्कर, कोरी ओरी लाल, कोरी राम सजीवन कोरी राम बिहारी, कोरी रमेश भारतीय आदि लोगों ने भाग लिया।
बैठक में लखनऊ में लोगों को सक्रिय कर क्षेत्रवार बैठक कर उन्हें संस्था से जोड़ने पर जोर दिया गया। तय हुआ कि भारतीय कोरी समाज संस्था द्वारा किये गये व चलाये जा रहे कार्यक्रम के बारे में सभी को जानकारी दी जाएगी। अगली बैठक 8 अप्रैल को प्रिंस पैलेस, ठाकुरद्वारा कैम्पलैक्स, पुरानी जेल रोड, बंगला बाजार में एडवोकेट कैलाश प्रसाद की देखरेख में होगी।
यह भी तय किया गया कि समाज के कारीगर बिजली, लकड़ी, हलवाई, टेस्ट, लाइट, साउण्ड आदि की मोबाइल नंबरों की सूची बनाई जायेगी, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनको ही समाज के लोग सम्पर्क करें। इस मौके पर अभियंता सोनवानी ने कहा कि कुछ ऐसा किया जाना चाहिये जिससे नये संगठन न बने। इस सबसे पुरानी संस्था को मजबूत किया जाय जिससे समाज की सामाजिक एकता के साथ प्रदर्शित हो। डॉ शाक्य ने सहमति जताते हुये कहा कि हम झलकारी बाई जन्मोत्सव को और भव्य रूप से मनायें। कोरी रामनाथ वैद्य ने कहा कि भारतीय कोरी समाज संस्था की विचारधारा की देन है कि बुद्ध, कबीर, अम्बेडकर शिक्षण संस्थान बाराबंकी में चल रहा है। आज स्रोत्र क्षेत्र का झगड़ा लगभग समाप्त है। कोरी सुभाष चन्द्र लहरी ने लोगों से अपील की कि हम सतत् समाज के मान-सम्मान के लिये संघर्ष करते रहेंगे। भारतीय कोरी समाज के बैनर तले लोगों को एकजुट कर सम्यक भागेदारी हर स्थिति में मिलनी चाहिये।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *