गोपाष्टमी पर किया गया तीसरे गऊ ग्रास सेवा वाहन का शुभारम्भ

लखनऊ। लोक परमार्थ सेवा समिति के तत्वावधान में लखनऊ के इंदिरा भवन परिसर में गोपाष्टमी के पावन अवसर पर तीसरे गऊ ग्रास सेवा वाहन का शुभारम्भ किया गया। गऊ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने मंत्रोच्चारण के बीच गौ ग्रास सेवा वाहन का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर सुरभि मंत्र, हरे कृष्ण महामंत्र, गायत्री मंत्र, गऊ चालीसा व गौ आरती भी सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर की। इस मौके पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि गौ ग्रास सेवा वाहन राजधानी लखनऊ के श्रद्धालु भक्तों के लिए गौ माता के प्रति आस्था और भक्ति बनाने में सहायक सिद्ध होगा। इससे लोग नियमित एक रोटी निकालकर इसमें डालेंगे। साथ ही साथ फल, चोकर, चूनी आदि खिलाकर अपना जीवन धन्य कर सकते है। समिति ने 21 ग्रास वाहन निकालने का संकल्प लिया है, अभी तक तीन गौ ग्रास वाहन निकाले जा चुके हैं। पहला गौ ग्रास वाहन 13 अगस्त, 2017 को बलराम जयन्ती पर डा0 रीता बहुगुणा जोशी, वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने इस वाहन का शुभारम्भ अपने सरकारी निवास पर किया था।
दूसरे गौ ग्रास वाहन का शुभारम्भ 05 अक्टूबर 2017 को गोमती आरती में किया गया। इस वाहन का संचालन महन्त देव्या गिरि कर रही हैं। तीसरे गौ ग्रास वाहन का शुभारम्भ आज हुआ है जिसका संचालन के0के0 तिवारी करेंगे। यह वाहन साउथ सिटी, लखनऊ के क्षेत्रों में चलेगा। चौथा गौ ग्रास वाहन कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर चलाया जायेगा।
आज के कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग का अध्यक्ष राजीव गुप्ता के अलावा रतन श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक अभियोजन, सौरभ मिश्रा, सम्पादक-न्यूज टाइम नेटवर्क, गौ कथा व्यास आचार्य प्रभाकर दक्ष शुक्ल, आर0एस0 दीक्षित, रमेश चन्द वरिष्ठ पत्रकार, डा0 पी0के0 त्रिपाठी, पूर्व सचिव गौ सेवा आयोग, के0के0 तिवारी, जितेन्द्र सिंह, सुभाष भट्ट, लालू भाई, सुभाष भट्ट, डा0 मोहित त्रिवेदी, एस0एन0 द्विवेदी के अलावा गायत्री परिवार के अनेक सदस्य शामिल हुए।
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *