एलायंस टुडे ब्यूरो
गोण्डा। कर्नलगंज थाना कोतवाली की अंतर्गत मीनापुर कोरिनपुरवा निवासी दिलीप कुमार कोरी उम्र लगभग 30 वर्ष दिनाँक 5 फरवरी 2018 को अपने घर से निकला था फिर वापस नहीं लौटा । परिवार के लोग काफी खोजबीन करके निराश होकर कर्नलगंज थाना कोतवाली में गुम हो जाने की लिखित तहरीर दी । उस पर थाने वालों ने बताया कि धमसडा गांव के पास तालाब में लाश पड़ी होने की सूचना मिली है । उसे देख लीजिए फिर आगे की कार्यवाही की जायेगी । पुलिस सूचना के मुताबिक परिवार के लोग धमसडा के पास तालाब में देखा तो लाश अति विलत अर्द्धनग्न अवस्था में देखा । परिवार के लोगो ने लाश की पहचान कपड़ो से की तथा हत्या होने की आशंका जताई । कर्नलगंज की पुलिस लाश को सील करके थाने ले गई और उसी रात 8 बजे लाश को पोस्टमार्टम के लिए 2000 रुपए किराए पर पिकअप में परिवार जनों के साथ गोण्डा रवाना कर दिया । मृतक लखनऊ नगर निगम में कार्यरत था।