गोण्डा के तालाब में मिली लखनऊ नगर निगम के चपरासी की लाश, हत्या की आशंका

एलायंस टुडे ब्यूरो

गोण्डा। कर्नलगंज थाना कोतवाली की अंतर्गत मीनापुर कोरिनपुरवा निवासी दिलीप कुमार कोरी उम्र लगभग 30 वर्ष दिनाँक 5 फरवरी 2018 को अपने घर से निकला था फिर वापस नहीं लौटा । परिवार के लोग काफी खोजबीन करके निराश होकर कर्नलगंज थाना कोतवाली में गुम हो जाने की लिखित तहरीर दी । उस पर थाने वालों ने बताया कि धमसडा गांव के पास तालाब में लाश पड़ी होने की सूचना मिली है । उसे देख लीजिए फिर आगे की कार्यवाही की जायेगी । पुलिस सूचना के मुताबिक परिवार के लोग धमसडा के पास तालाब में देखा तो लाश अति विलत अर्द्धनग्न अवस्था में देखा । परिवार के लोगो ने लाश की पहचान कपड़ो से की तथा हत्या होने की आशंका जताई । कर्नलगंज की पुलिस लाश को सील करके थाने ले गई और उसी रात 8 बजे लाश को पोस्टमार्टम के लिए 2000 रुपए किराए पर पिकअप में परिवार जनों के साथ गोण्डा रवाना कर दिया । मृतक लखनऊ नगर निगम में कार्यरत था।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *