गोंडा जिले के विकास भवन परिसर में सोमवार दोपहर एक शव मिलने से हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया गया है। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे है।
बताया जा रहा है कि शव यहां कई दिनों से पड़ा था। मौके ए वारदात देखने के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। लाश के पास चूल्हा और थाली वगैरह पाया गया है। शव जले हुए हालत में मिला है। आशंका जताई जा रही है कि मृतक विकास भवन में ही किसी विभाग से संबंधित रहा होगा। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। मौके पर एएसपी महेन्द्र कुमार पहुंच गए हैं। डाग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीमें बुलाई गई है। विकास भवन परिसर में शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। हैरत की बात है कि शव इतने दिनों से पड़ा होने के बाद भी किसी को जानकारी नहीं हुई। पुलिस ने बताया कि शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि हत्या है या आत्महत्या जांच के बाद ही पता चलेगा।