एलायंस टुडे ब्यूरो
गोंडा। करनैलगंज रोड स्थित सरयू नदी का पुल काफी दिनों से छतिग्रस्त था जो आज चूक के अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ गया।एस0डी0एम0 माया शंकर यादव ने बताया कि बड़ी गाड़ियों के आवागमन को रोक दिया गया है।मरम्मत का कार्य जंगी पैमाने पर कराया जा रहा है।शाम तक आवागमन बहाल होने की संभावना है।