गुड़गांव से गाड़ियां लाद कर गोरखपुर जा रहे कंटेनर में लगी भीषण आग

एलायंस टुडे ब्यूरो

गोेंडा। गुड़गांव से गाड़ियां लाद कर गोरखपुर जा रहे एक कंटेनर में रविवार सुबह गोरखपुर फैजाबाद हाईवे पर अचानक भीषण आग लग गई। हाईवे पर कंटेनर दो घंटे तक जलता रहा, तब जाकर फैजाबाद और गोंडा मनकापुर की फायर ब्रिगेड पहुंची। धुंआ निकलते देख गाड़ी रोक कर चालक और खलासी पहले उतर गए थे। बताया जा रहा है गुड़गांव से चला कंटेनर रविवार सुबह हाईवे पर पहुंचा तभी कंटेनर के नीचे से धुंआ निकलने लगा। इसे देख कर चालक ने गाड़ी रोक दी और नीचे उतर कर पिछला हिस्सा देखने लगा। इतने में ही आग भड़क उठी और कंटेनर चपेट में आ गया। आसपास के लोग जब तक पहुंचते तब तक भयानक आग लग चुकी थी। सूचना के दो घंटे बाद पहले फैजाबाद की फायर बिग्रेड पहुंची फिर गोंडा की। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। चालक हरभजन पुत्र रवीन्द्र यादव ने बताया कि कंटेनर पर छह गाड़ी लदी थी, जिन्हें नुकसान हुआ है। चालक मैनपुर के थाना विश्ना के गांव संतोषपुर का रहने वाला है। उसने बताया कि कंपनी को सूचना दी गई है। एसओ नवाबगंज अनिल सिंह ने बताया कि कंटेनर को हाईवे से किनारे करा लिया गया है

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *