गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने गृह राज्य के दौरे पर हैं। वह भावनगर पहुंच चुके हैं। राज्य के सीएम विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी इस महीने तीसरी बार सूबे के दौरे पर आए हैं। इस दौरे के दौरान वह दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के बीच की दूरी को समुद्री मार्ग के जरिए कम करने वाली महत्वकांझी घोघा-दहेज रो रो फेरी सेवा का उद्धाटन, दिव्यांग बच्चों के साथ एक घंटे से अधिक की समुद्री यात्रा करेंगे। पीएम मोदी वडोदरा में 14 किलोमीटर लंबे रोड शो समेत कई कार्यक्रमों शिरकत करेंगे। गुजरात चुनावों का राष्ट्रीय राजनीति और 2019 के लोकसभा चुनाव पर संभावित प्रभाव को देखते हुए भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इसे काफी गंभीरता से ले रहा है। पिछले करीब 15 वर्ष में राज्य में पहली बार भाजपा गुजरात में चुनाव नरेंद्र मोदी के बिना लड़ रही है। मोदी की गुजरात यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब कांग्रेस खास तौर पर राहुल गांधी भाजपा के गुजरात मॉडल पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष भी कई बार गुजरात की यात्रा कर चुके हैं। राहुल गांधी ने भाजपा और प्रधानमंत्री के विकास के दावे पर तंज कसते हुए कहते कई बार कहा है कि ‘विकास पागल हो गया है’। पीएम मोदी इस बार की यात्रा के दौरान केंबे की खाड़ी में भावनगर जिले के घोघा और भरूच जिले के दहेज के बीच 615 करोड़ रुपये की रोल-ऑन रोल ऑफ (रो-रो) फेरी सेवा के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों गांधीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए फेरी सेवा को ‘अपनी महत्वाकांक्षी योजना’ बताया था। वह घोघा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और दहेज तक फेरी से जाएंगे। दूसरा चरण दो महीने में पूरा होगा और दोनों शहरों के बीच कार भी ले जाया जा सकेगा। मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए जनवरी 2012 में परियोजना की आधारशिला रखी थी। दहेज के बाद पीएम वड़ोदरा के लिए रवाना होंगे, जहां उनके 1,140 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करने का कार्यक्रम है। वड़ोदरा में वह बीजेपी की रैली को संबोधित करेंगे। वड़ोदरा नगर निगम आयुक्त विनोद राव ने कहा कि मोदी बडामदी बाग में 100 करोड़ रुपये का सिटी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, 125 करोड़ रुपये की जलमहल शहर परिवहन हब और बहु स्तरीय पार्किंग, 160 करोड़ रुपये का मल्टी मॉडल शहर परिवहन हब, 267 करोड़ रुपये का कचरे से ऊर्जा पैदा करने वाला संयंत्र लोगों को समर्पित करेंगे। अन्य परियोजनाओं में 166 करोड़ रुपये का जल शोधन संयंत्र, 265 करोड़ रुपये के दो फ्लाईओवर, 55 करोड़ रुपये का डियर सफारी पार्क और छह करोड़ रुपये का पशु चिकित्सा अस्पताल भी हैं। करीब एक महीने में दौरान गुजरात में प्रधानमंत्री का यह पांचवा दौरा है। इस वर्ष उन्होंने गुजरात के आठ दौरे किए हैं। इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं कीं और वह कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की आधारशिला कार्यक्रम में उपस्थित हुए। पीएम मोदी के दौरे से पहले कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने चुनाव आयोग पर गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान न करने पर तंज कसा। चिदंबरम ने कहा कि चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस महीने की अपनी अंतिम चुनावी रैली में तारीखों की ‘घोषणा’ करने के लिए ‘अधिकृत’ किया है। चुनाव आयोग ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है लेकिन गुजरात की तारीखों का ऐलान अभी बाकी है। जिसके बाद विपक्ष ने आयोग पर आरोप लगाया है कि उसने भारतीय जनता पार्टी को राज्य में मुफ्त उपहार बांटने की अनुमति का आदेश दिया है।