कांग्रेस आज गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में गुजरात विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी। कांग्रेस ने 89 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिया हैं और आज होने वाली बैठक में इन नामों पर अंतिम मुहर लगनी है। वहीं बीजेपी ने भी 145 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं, लेकिन अभी इन नामों की लिस्ट जारी नहीं की है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को मतदान होने हैं।
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज शाम को होनी है। केंद्रीय समिति में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं। सूत्रों की माने तो पहले चरण में 89 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर पिछले हफ्ते सप्ताह हुई बैठक में चर्चा कर ली गई थी, इन नामों का औपचारिक ऐलान आज की बैठक के बाद किया जाएगा। आज होने वाली बैठक में सभी 182 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है।
पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 नवंबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 182 सीटों में से लगभग 145 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बना ली है। गुजरात में पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 14 नवंबर से ही शुरू हो गई और पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 नवंबर है। जबकि दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 20 नवंबर से शुरू होगी।