गांधी जयंती: योगी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि मैं अपने मोहल्ले और गांव से शुरू करके स्वच्छता का कार्य करूंगा। न गंदगी करुंगा, न किसी को करने दूंगा। सीएम ने चरखा चलाया। गांधी जी के प्रिय भजन सुने और जनता से खादी वस्त्रों का उपयोग करने की सलाह दी। सीएम हजरतगंज स्थित गांधी आश्रम में गए और वहां समारोह में कहा कि आजादी की लड़ाई में गांधी जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनके बताए मार्ग पर चलने से कोई भी देश को विकसित और खुशहाल बनने से रोक नहीं सकता। सीएम ने खादी पर दी जा रही सब्सिडी को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा विशिष्टजनों को बुके के स्थान पर खादी का रुमाल या गमछा जैसे उत्पाद भेंट करने का सुझाव दिया गया है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि खादी एक जन आन्दोलन है। यह गांवों से होने वाले पलायन को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी में सोलर चर्खे बांटे गए। उन्होंने चर्खे के माध्यम से गांवों के लोगों को स्वावलम्बी बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि सोलर चर्खा इसमें प्रभावी साबित होगा। सीएम ने दिखाई स्वच्छता मैराथन को हरी झंडी सीएम ने पहले जीपीओ पार्क में नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके बाद स्वच्छता मैराथन को हरी झंडी दिखाई। मैराथन पार्क रोड से होते हुए सीएम आवास पहुंचने के बाद राजभवन होते हुए जीपीओ पर खत्म हुई।  लाल बहादुर शास्त्री को सीएम ने याद किया  सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर उनको भी याद किया। सीएम ने कहा कि शास्त्री जी ने प्रधानमंत्री के रूप में विषम परिस्थितियों में राष्ट्र का क्षमतावान नेतृत्व करते हुए लोगों को अपने स्वाभिमान की रक्षा करना सिखाया। उन्होंने ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा देते हुए देश को एकता के सूत्र में पिरोया। उनके अनुरोध पर पूरे राष्ट्र ने अनाज की कमी से निपटने के लिए उपवास रखना शुरू किया। सन 1965 के पाक युद्ध में वे राष्ट्र के गौरव बने।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *