मुंबई। निशानेबाज अभिनव बिन्द्रा के जीवन पर बायोपिक फिल्म बना रहे निर्देशक कन्नन अय्यर ने ऐसा संकेत दिया है कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता स्वंय भी आगामी फिल्म में नजर आ सकते है।
फिल्म बिन्द्रा की आत्मकथा, ‘ए शॉट एट हिस्ट्री : माय ऑब्सेसिव जर्नी टू ओलंपिक गोल्ड एंड बियोंड’ पर आधारित होगी। फिल्म के शीषर्क का नाम अभी तय नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि क्या बिन्द्रा खुद फिल्म में नजर आयेंगे तो कन्नन ने बताया ‘‘संभवत हां, यह खेलों पर बनने वाली बायोपिक फिल्मों की एक परंपरा है लेकिन यह हमें अभी तय करना है।’’ उन्होंने कहा कि फिल्म में हर्षवर्द्धन कपूर मुख्य भूमिका निभाएंगे। इसमें उनके अभिनेता पिता अनिल कपूर भी नजर आयेंगे।