खादी महोत्सव में 25 लाख की बिक्री

एलायंस टुडे ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित खादी महोत्सव के तीसरे दिन 25 लाख की बिक्री हुई।
महोत्सव में विभिन्न राज्यों व जिलों सेे आये उद्यमियों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। सप्ताह का अंत होने के कारण स्टालों पर लोगों की आज भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने खादी से बने ऊनी उत्पादों जैसे सदरी, कोट, शाॅल आदि की जमकर खरीदारी की। मांग इतनी बढ़ गयी कि कुछ स्टालों पर आपूर्ति भी कम पड़ गयी। लेदर से बने पर्स, जैकेट, बेल्ट के अतिरिक्त कन्नौज का इत्र व अगरबत्ती, चादरें, कारपेट, शहद, अचार व आंवले के उत्पाद भी लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अब तक महोत्सव में लगभग 54 लाख की बिक्री हो चुकी है। कल रविवार और महोत्सव का आखिरी दिन होने के कारण लोगों की अच्छी-खासी भीड़ होने की उम्मीद है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *