कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन में महिलाओं ने काफी कमाल दिखाया है। अब हाल ही में शो में मीनाक्षी जैन हॉट सीट पर आईं। बता दें कि मीनाक्षी केवल 10वीं पास हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने शो में अपना ऐसा कमाल दिखाया कि सभी चौंक गए। दरअसल, मीनाक्षी इतनी कम पढ़ी-लिखी होने के बाद भी शो से 50 लाख रूपए जीत कर गईं। महाराष्ट्र की मिनाक्षी जैन गूगल की तरह ज्ञानवान बनना चाहती हैं। इसके पीछे की वजह है कि उनकी बहनें उन्हें गूगल कह कर पुकारती हैं, वहीं वह कहती हैं कि जब बहनों ने उन्हें ये नाम दिया है तो उन्हें गूगल की तरह बनना भी चाहिए। वह कहती हैं उन्हें ज्ञान बढ़ाना अच्छा लगता है।