एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ । भारतीय कोरी समाज के नेतृत्व में प्रदेशभर के कोरी समाज के लोग हजरतगंज स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के सामने धरना देंगे और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एससी-एसटी एक्ट को निष्क्रिय बनाने के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। भारतीय कोरी समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कोरी सुभाष चंद्र लहरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश समेत पूरे देश में दलितों का उत्पीड़न बड़े पैमाने पर हो रहा है। ऐसे में एससी-एसटी एक्ट को निष्क्रिय बनाने पर दलितों का उत्पीड़न और बढ़ जाएगा । उन्होंने बताया कि कोरी समाज एससी-एसटी एक्ट को प्रभावी बनाने के लिए लगातार आंदोलन करता रहेगा । श्री लहरी ने समाज के लोगों से अपील की वे भारी तादाद में विरोध प्रदर्शन पर शामिल हो।