-भ्रम से सावधान रहें समाज के लोग
एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। भारतीय कोरी समाज (रजि.ट्र.) का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का 24 व 25 दिसम्बर को वीरांगना झलकारी बाई पार्क बी-4, महानगर फैजाबाद रोड पर होगा। समाज के राष्ट्रीय संयोजक कोरी सुभाष चन्द्र लहरी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि भारतीय कोरी समाज को लेकर कुछ समाज के ही लोग भ्रम फैला रहे हैं। राम अवतार कोली की ओर से ऐसे मैसेज भेजे जा रहे हैं, पर इससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि भारतीय कोरी समाज संस्था का गठन वर्ष 1991 में हुआ। उस समय संस्था के संयोजक कोरी नाथूराम जी के नेतृत्व में वर्ष 1992 में दो दिवसीय प्रान्तीय सम्मेलन चारबाग रेलवे स्टेडियम में हुआ। भारतीय कोरी समाज का रजिस्ट्रेशन वर्ष 1998 में हुआ। उस समय अध्यक्ष कोरी रामनाथ वैद्य थे। उस समय संस्था का कार्य क्षेत्र उत्तर प्रदेश था। 8 मार्च वर्ष 2008 को आम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से संस्था का अध्यक्ष कोरी सुभाष चन्द्र लहरी को चुना गया। वर्ष 2010 में संस्था द्वारा संस्था की युनिट के अलावा प्रान्तीय इकाइयां का गठन अलग से किया गया, जिसके प्रान्तीय अध्यक्ष कोरी शिव स्वरूप चुने गये। वर्ष 2013 में संस्था का कार्य क्षेत्र का विस्तार कर भारत किया गया, उसी समय से राष्ट्रीय संयोजक के रूप संस्था काम विस्तार करने में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ दिल्ली आदि प्रदेश में संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति के लिये तत्परता से कार्य में प्रयासरत हूँ। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में प्रान्तीय इकाई उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कोरी ब्रह्मादीन पुष्पकर थे। वर्ष 2017 में भारतीय कोरी समाज ट्रस्ट बन चुका है, जिसके अध्यक्ष जीपी कबीरपंथी रिटायर्ड आईएएस मध्य प्रदेश हैं और मैं राष्ट्रीय संयोजकध्प्रबन्धक के रूप में प्राधिकारी में अधिकृत व्यक्ति हूँ। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश के इकाई के प्रान्तीय अध्यक्ष कोरी शिवराम चक्रवर्ती हैं।
Very nice! Clerification was necessary, that you made. No confusion should be there in some Kories. Thanks a lot!
Thanks