– लाजपत भवन मोती झील कानपुर में 18 मार्च को होगा कार्यक्रम
एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। अखिल भारतीय कोरी कोली समाज कानपुर इकाई के तत्वावधान में 18 मार्च को कानपुर के लाजपत भवन मोती झील में कोरी कोली शौर्य सम्मान समारोह का आयोजन 18 मार्च को होगा । समारोह को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही हैइस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश समेत देश भर के महत्वपूर्ण लोगों को बुलाने का प्रयास किया जा रहा है। समाज के लोग सांसदों विधायकों, मंत्रियों व अधिकारियों से सम्पर्क साधने में जुटे हुए हैं इस सिलसिले में 14 फरवरी को भाजपा विधायक गौरीशंकर वर्मा के लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर बैठक हुई। बैठक में शिव कुमार शाक्यवार, डॉ गोवर्धन लाल ,अरविंद, मोहनलाल कमल अधिवक्ता, नंद किशोर कोरी शामिल हुए।
कार्यक्रम संयोजक शिव कुमार शाक्यवार ने बताया कि समारोह में देश भर के लोगों को बुलाया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजकल्याण मंत्री रमापति शास्त्री,श्रम एवं सेवा योजन राज्य मंत्री मन्नू कोरी,जालोंन के सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा और शिमला के सांसद वीरेंद्र कश्यप शामिल होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरी कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुजरात के विधायक कुँवर जी भाई बावलिया करेंगे ।