एलायंस टुडे ब्यूूरो
नई दिल्ली। टेलीविजन का पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन यानी एक्ट्रेस दिशा वकानी को लेकर एक खबर सामने आई है कि दिशा वकानी ये शो छोड़ने वाली हैं। बता दें कि इससे पहले दिशा की प्रेग्नेंसी के दौरान उनके शो छोड़ने की खबर आई थी, हालांकि शो के निर्माताओं ने कहा था कि जल्द ही दिशा वापसी करने वाली हैं। लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है वो ये है कि दिशा अब अपनी बच्ची को समय देना चाहती हैं। ऐसे में दिशा की वापसी थोड़ी मुश्किल है। खबर ये भी आ रही है कि शो के मेकर्स अब दया बेन के किरदार के लिए नया चेहरा तलाश रहे हैं। हालांकि अभी तक शो के मेकर्स और दिशा का कोई ऑफिशयल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।