एलायंस टुडे ब्यूरो
गोंडा। जनपद में जिला पंचायत सभागार में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष केतकी सिंह ने आज शपथ ग्रहण किया। शपथ ग्रहण समारोह के पहले जिला पंचायत अध्यक्ष भवन के बरामदे में वैदिक मंत्रों द्वारा हवन पूजन किया गया। इसके बाद जिला पंचायत सभागार में जिला अधिकारी देवी सिंह ने केतकी सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष को शपथ दिलाई। इस अवसर पर पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह जिला भाजपा अध्यक्ष पीयूष मिश्रा, गोंडा सदर के विधायक प्रतीक भूषण और जिला गोंडा के नगर पालिका अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष नवाबगंज आदि लोग मौजूद रहे।