एलायंस टुडे ब्यूरो
कुशीनगर। खड्डा तहसील क्षेत्र में कई दिनों से आतंक मचा रखे तेंदुए ने रविवार की रात दो अलग-अलग गांवों में हमला कर दो लोगों को जख्मी कर दिया। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के गंगवा छापर निवासी बुन्ना का दरवाजे पर सो रहा था। भोर में करीब 2 बजे पहुंचे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। तेंदुए ने बुन्ना के कमर में कई बार हमला किया। उसके चिल्लाने पर लोग लाठी-डंडा लेकर पहुंचे तब जाकर तेंदुआ वहां से भागा। ग्रामीण मशाल लेकर तेंदुए की तलाश कर रहे थे तभी उसने लक्ष्मीपुर पड़रहवा में ब्रह्म स्थान पर झाड़ू लगा रहे साधु लालजी पर हमला कर दिया। तेंदुए ने लालजी के दो अंगुलियों को चबा लिया। संयोग से ब्रह्म स्थान से गुजर रहे एक दूध वाले ने बांस का डंडा लेकर तेंदुए को वहां भगाया, जिससे लालजी का जान बच सकी। उसका इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है। एक सप्ताह के भीतर तेंदुए ने हमला कर अब तक 8 लोगों को जख्मी किया है।