किम जोंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 12 जून को सिंगापुर में मुलाकात

एजेंसी

नई दिल्ली। उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बहुप्रतीक्षित मुलाकात 12 जून को सिंगापुर में होगी। इसकी जानकारी खुद ट्रंप ने ट्वीट करके दी है। कोरियाई प्रायद्वीप में यह सुधार शीतकालीन ओलंपिक के बाद से देखा जा रहा है जो पिछले साल के उसके रवैये के ठीक उलट है। पिछले वर्ष तक उत्तर कोरिया के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण कार्यक्रमों को लेकर किम और ट्रंप ने एक-दूसरे को अपमानित किया था और युद्ध की चेतावनी दी थी। बता दें कि बुधवार को अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच प्रस्तावित शिखर वार्ता से पहले कूटनीतिक रिश्तों में आई सरगर्मियों के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ आज उत्तर कोरिया पहुंचे थे। इससे पहले ट्रंप ने व्हाइट हाउस से प्रसारित एक टीवी संबोधन में कह चुके हैं, हमारा मानना है कि उत्तर कोरिया के साथ संबंध सुधर रहे हैं। उन्होंने कहा, “देखते हैं कि संबंध आगे कैसे रहेंगे। लेकिन यह उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया और पूरी दुनिया के लिए बेहतर हो सकता है। पिछले महीने असैन्य क्षेत्र में हुई एक ऐतिहासिक मुलाकात में किम और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जेइ-इन ने कोरियाई प्रायद्वीप को पूरी तरह परमाणु मुक्त बनाने के लिए एक “समान लक्ष्य” के प्रति प्रतिबद्धता जताई थी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *