एलायंस टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। जोधपुर कोर्ट ने काला हिरण शिकार केस में बॉलीवुड अभिनेता सलमान पांच साल की सजा सुनाई है और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। पांच साल जेल की सजा की पहली रात सलमान खान सेंट्रल कोर्ट में काट चुके हैं। हालांकि गुरुवार को CJM कोर्ट का फैसला आने के बाद सलमान के वकीलों ने उन्हें बेल दिलाने की पूरी कोशिश की थी लेकिन सलमान को बेल नहीं मिल सकी। सलमान के वकील ने गुरुवार को ही सेशन कोर्ट में सलमान की जमानत के लिए याचिका दायर कर दी है।आज सुबह 10.30 बजे सेशन कोर्ट में सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। भाई के फैंस के साथ-साथ सभी की निगाहें आज सेशन कोर्ट के फैसले पर होंगी की सलमान को बेल मिलेगी या नहीं। सलमान को चैथी बार जोधपुर सेंट्रल जेल ले जाया गया है। इससे पहले वो कुल 18 दिनों के लिए तीन बार 1998, 2006 और 2007 में भी जोधपुर सेंट्रल जेल में रह चुके हैं।
जानिए कैसे और क्यों हुई सलमान को सजा
बता दें कि सलमान पर आरोप था कि उन्होंने जोधपुर के पास कांकाणी गांव के भागोड़ा की ढाणी में दो काले हिरणों का शिकार किया था। यह घटना हम साथ साथ हैं फिल्म की शूटिंग के दौरान 1-2 अक्तूबर की रात, 1998 की है। इस मामले में सलमान के अलावा सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान, नीलम, तब्बू भी आरोपी थे। जिन्हें कोर्ट ने बरी कर दिया है।