कार की चपेट में आई स्कूलछात्रा की मौत । स्कूल के सामने ही हुआ दर्दनाक हादसा

 

“आक्रोशित भीड़ न किया सड़क जाम ”
‌लखनऊ के छावनी में मंगल पांडे रोड पर स्थित संस्कृत पाठशाला कन्या इंटरकोलेज के सामने कक्षा 3 की छात्रा (9) वर्षीय ऋचा गुप्ता को लगभग प्रातः 8:30 बजे अज्ञात कार ने टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी । घटना की खबर से लोगों में गम और गुस्से का माहौल तेज होगया । लोगोंने सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रसासनिक हस्तक्षेप के वादलोगोंने जाम समाप्त किया । घटना के बाद स्कूल शोक में बंद करदिया गया और बच्चे के घर मे मातम का माहौल है इस हादसे से स्थानीय सदर बाजार भी गम में है । स्थानीय लोगों का कहना है कि मेट्रो कार्य के चलते जब से इधर से गोमतीनगर व हजरतगंज आदि के लिए वाहन इधर से जाने लगे तब से इस क्षेत्र में हादसे लगातार बढते जा रहे है घटना से जहां स्कूल के क्षात्र सहमे हुए है वही अभिभवकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *