फोटो-अनिल कुमार गुप्ता
कानपुर में इंटरनेशनल स्टेडियम ग्रीन पार्क के पीछे गेट के पास नगर निगम ने कूड़ा घर बना दिया है। चारों ओर बदबू, मच्छरों के सैलाब, महामारी फैलने को बेकरार। इस सिलसिले में नगर स्वास्थ्य अधिकारी पंकज श्रीवास्तव से बात हुई तो उनका कहना है कि इसमें वह क्या कर सकते हैं। नगर आयुक्त से बात करंे। यहां पर इतने मच्छर हैं कि फोटो खींचने के दौरान ही कई मच्छरों ने हाथ और पैर में काट लिया। खास बात यह है कि आज ग्रीन पार्क कानपुर में खेल मंत्री चेतन चैहान का दौरा भी है।