बांदा । राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय संयोजक नसीमुद्दीन सिद्दीकी के निशाने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ही रहीं। उन्होंने कहा कि मायावती ने मुख्यमंत्री रहते सिर्फ रुपये का मुंह देखा। पहले भी रुपये लेती थीं और अब भी टिकट की खरीद फरोख्त हो रही है। उन्होंने मायावती पर बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम द्वारा किए गए नेक कार्यों को बेचने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि करीब 32 वर्षों तक बसपा में रहा। भूखे रहकर साइकिल से गांव-गांव प्रचार किया। दरी बिछाने से लेकर बैनर तक लगाए।
नसीमुद्दीन ने कहा कि मायावती जो कहती रहीं वह आंख मूंदकर करते रहे। आरोप लगाया कि बसपा सुप्रीमो का कहना था कि पार्टी चली जाए लेकिन रुपया आना चाहिए। उनसे भी 50 करोड़ रुपये की मांग की गई। आखिर वह इतना पैसा कहां से लाते। करीब 25 मिनट के भाषण में नसीमुद्दीन ने खासतौर से मुस्लिम, अनुसूचित जाति के लोगों को एकजुट करने का आह्वïान किया। वहीं सर्व समाज की वकालत भी करते दिखे।