नई दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम घटने के बाद भी पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि क्या इसे आर्थिक आतंकवाद कहा जाए।उल्लेखनीय है कि यूपीए शासन के दौरान तेल की कीमतें बढ़ने पर भाजपा के एक प्रवक्ता ने तत्कालीन मनमोहन सरकार को आर्थिक आतंकी तक करार दिया था। तिवारी का सवाल था कि क्या भाजपा सरकार को ये तमगा नहीं दिया जाना चाहिए। उनका कहना था कि मोदी सरकार आम आदमी को तबाह करने पर तुली है। 26 मई 2014 के बाद से कच्चे तेल की कीमत में 52 फीसद की कमी हो चुकी है, लेकिन उस दौरान मुंबई में डीजल की कीमत 55.49 रुपये प्रति लीटर थी, आज के दिन यह 62.37 रुपये है। जबकि इसे मौजूदा बाजार के आधार पर 28.85 रुपये होना चाहिए। इसी तरह से 2014 में पेट्रोल की कीमत 71.41 रुपये थी। आज यह 79.48 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुकी है। इसे भी 37.13 रुपये प्रति लीटर होना चाहिए।