कांग्रेसियों ने किया मोदी का विरोध


एलायंस टुडे ब्यूरो

लखनऊ। इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने आज लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरोध में लखनऊ लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा एयरपोर्ट से इन्दिरा प्रतिष्ठान के रास्ते में पोस्टर लगाकर विरोध करते हुए सवाल पूछा है।
लोकसभा युवा कांग्रेस लखनऊ के मीडिया प्रभारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि लखनऊ लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज तिवारी द्वारा पोस्टरों के माध्यम से पूछा गया है कि ‘दर्जनों देश घूम लिये, कितना आया व्यापार, कुछ तो जवाब दो-हिसाब दो चैकीदार। इसके साथ ही अन्य पोस्टरों में लिखा गया है कि ‘‘पहले ललित फिर माल्या, अब नीरव भी हुआ फरार, स्वागत है लखनऊ में आपका, देश बेचने वाले चैकीदार। यह पोस्टर्स मुख्यतः आशियाना, मुख्यमंत्री आवास के सामने, बंगला बाजार चैराहा, लोहिया पथ, लोहिया पथ फ्लाईओवर सहित कई मुख्य स्थलों पर लगाये गये हैं।
पोस्टरों के माध्यम से विरोध करने वालों में प्रमुख रूप से विशाल राजपूत प्रदेश सचिव प्रभारी लखनऊ, शुभम सिंह अनन्त, हिमांशु शर्मा, अमीर हमजा सिद्दीकी, शैलेश शुक्ला, सुरजीत सिंह, नृपेन्द्र प्रताप सिंह, वन्दना सिंह, आस्था तिवारी, हंसराज चैहान, ऋषभ मिश्रा, आनन्द सिंह, अभिषेक बाल्मीकि, अमित सिंह, ललित नरायन उपाध्याय, कन्हैया तिवारी, रमेश कुमार, सुधीर यादव, उमेश यादव, आफताब अहमद आदि युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *