कर्नाटक चुनाव: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेपाल दौरे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल


एलायंस टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय नेपाल दौरे के आखिरी दिन शनिवार की सुबह पहले मुक्तिकंठ के दर्शन किए और उसके बाद वे वहां पर पशुपति नाथ जाकर भगवान शिव की आराधना की। लेकिन, पीएम मोदी के नेपाल में मंदिरों के दर्शन पर कांग्रेस ने सवाल उठा दिया है। कांग्रेस के महासचिव अशोक गहलात ने कहा कि चूंकि इस वक्त कर्नाटक में मतदान किया जा रहा है और आचार संहिता लागू है, ऐसे में पीएम मोदी सोची समझी रणनीति के तहत वह नेपाल में मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं। गहलोत ने कहा कि इससे मतदाताओं को रिझाने का प्रसाय किया जा रहा है। अशोक गहलोत ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम ने इसके लिए आज का ही दिन क्यों चुना? गौरतलब है कि कर्नाटक में सुबह 7 बजे 222 सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है। इसमें येदियुरप्पा और कुमार स्वामी और सिद्धारमैया समेत कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला आज मतपेटी में बंद हो जाएगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *