(अनुपम चन्द्र)
काफी लोग अपने घरों को सुंदर और अच्छा बनाने के लिए कई तरह के पौधे लगाते हैं। लेकिन जाने-अनजाने कई बार ऐसे पौधे लगा लेते हैं जिसके कारण कई तरह के दोष पैदा हो जाते हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार आइए जानते हैं घर में किस तरह की पौधे रखना शुभ होता है और किस तरह अशुभ। वास्तु के अनुसार कांटे नकारात्मक ऊर्जा पैदा करते हैं इसलिए घर में कांटेदार और दूध निकलने वाले पौधे नहीं लगाना चाहिए। इससे जीवन में हमेशा कष्ट बना रहता है। एक तरफ जहां कांटेदार पौधे से नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है तो दूसरी ओर घर पर गुलाब, चंपा और चमेली के पौधे लगाने से तनाव में कमी आती है।मनी प्लांट का पौधा लगाना शुभ होता है। इस पौधे को घर पर लगाने से धन लाभ होता है। पीपल के पौधे में देवी-देवताओं का वास होता है, अगर कभी भी आपके घर की दीवारों के बीच पीपल का पौधा उग आए तो उसकी पूजा करने के बाद ही उसे किसी और जगह लगना चाहिए। हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व होता है। तुलसी का पौधा धार्मिक और पवित्र होने के साथ इसमे तमाम तरह के औषधीय गुण होते हैं। इसलिए इसे घर पर जरूर लगाना चाहिए।