चूंकि उनकी टीम वक्त पर पहुंच चुकी थी। वहीं अब नयी खबर है कि एक बार फिर से कपिल को सोनी चैनल की भी नाराजगी के सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में कपिल के रिश्ते चैनल से सुधरे हैं और उन्हें अपने शो को एक्सटेंशन मिली है और एक बार फिर से कपिल अपने पुराने रंग में रंग गए हैं। चैनल को यह बात बिल्कुल रास नहीं आयी है कि अनिल कपूर, शाहरुख़ खान के बाद अजय देवगन को भी बिना शूट किये जाना पडा है। खबर है कि उन्होंने कपिल को वर्बल नोटिस भेजा है कि यह लास्ट वार्निंग है। इसके बाद किसी भी सेलेब्रिटी को इस तरह शो से बिना शूटिंग के अगर लौटना होगा तो चैनल एक बार फिर से गंभीरता से इस मसले को देखने की कोशिश करेगा।
खबर है कि कपिल को मीटिंग के लिए भी बुलाया गया है और चैनल चाहता है कि कपिल जल्द से जल्द इस मैटर को सुलझाये कि आखिर क्यों उन्हें बार-बार ऐन वक्त पर शूटिंग कैंसल करनी पड़ती है। अब ऐसे में देखना यह है कि कपिल को फिर भी इन बातों से कोई फर्क पड़ता है या नहीं। या फिर उनके इस रवैये पर चैनल अगला एक्शन क्या लेता है।