एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। राजधानी के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों और एसडीएम अमित कुमार के बीच बुधवार को कहा सुनी हो गई। मामला इस हद तक बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथा-पाई की नौबत तक आ गई।
डॉक्टरों का आरोप है कि नशे में धुत एसीएम अस्पताल में भर्ती मरीज का बयान लेने पहुंचे थे। ड्यूटी पर तैनात इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डा.ॅ सुरूर अहमद ने उनके सुरक्षाकर्मियों को बाहर जाने के लिए कहा। इस बात पर एसीएम की ईएमओ से बहस शुरू हो गई। मामला बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया। इस पर डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया और थाने पहुंच गए। डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि एसीएम नशे की हालत में थे। इसकी सूचना उ’च अधिकारियों को दे दी गई है। डॉक्टरों ने कार्रवाई न होने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। इस हंगामे के चलते काफी देर तक मरीजों का इलाज नहीं हो पाया।
पुलिस के मुताबिक थाने पहुंचे दोनों पक्षों ने आपसी बातचीत से मामला सुलझा लिया है। किसी पक्ष ने मामले की एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। बताया जा रहा है कि अपने रवैये के लिए एसीएम अमित कुमार पहले भी सुर्खियों में रहे हैं। एसीएम ने नशे से इंकार किया।