एयरपोर्ट के पास BSF की 182 वीं बटालियन कैंप पर आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर एयरपोर्ट के पास बीएसएफ की 182 वीं बटालियन पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में तीन जवान घायल हुए हैं, वहीं एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकवादियों ने तड़के 4.30 बजे के करीब बीएसएफ कैंप में घुसने की कोशिश की। आतंकवादी गतिविधि का पता चलते ही जवानों ने फायरिंग की।बीएसएफ जवानों ने मोर्चा पूरी तरह संभाल लिया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।  बीएसएफ के अधिकारी ने बताया है कि आतंकी एक बिल्डिंग में छिपे हुए हैं। उस बिल्डिंग के चारों ओर CRPF, 53RR, BSF और SOG के जवान तैनात हैं और चारों ओर से घेर लिया गया है। पुलिस आईजी मुनीर खान ने हमारे सहयोगी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स से बताया कि गोलीबारी की आवाज सुनने के बाद हुमहाना जिले में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली है। वहीं, हमले के बाद श्रीनगर हाईवे और एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। उड़ाने भी रद्द कर दी गई हैं।  हाईवे से गुजरने वाली गाडि़यों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा आसपास इलाके की छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि बीएसएफ के कैंप पर यह आतंकी हमला सुबह साढ़े चार बजे के आसपास हुआ है।

8.20AM: श्रीनगर में हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई बैठक, आईबी और रॉ चीफ होंगे शामिल

8.10AM: हमले वाले स्थान के आस-पास के इलाकों में मौजूद स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिये गए हैं।

8.00AM: बाहर से श्रीनगर आने वाली फ्लाइट्स को भी डिले किया जा रहा है।

7.40AM: बीएसएफ कैंप पर हमले के बाद एयपोर्ट बंद। सुबह की सभी विमानें रद्द- CRPF

07:30 AM: रुक रुक कर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी,  घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया।

07:15 AM: आतंकी हमले में एक आतंकी को मार गिराया गया। वहीं, घायल बीएसएफ के जवानों की संख्या तीन हो गई है।

07:10 AM: पुलिस के आला अधिकारी बीएसएफ कैंप की ओर रवाना

वहीं, इससे पहले सोमवार को सेना ने जम्मू-कश्मीर के रामपुर और तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की दो कोशिशों को नाकाम कर दिया था। इस दौरान सेना ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया था। रक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि सतर्क सैनिकों ने बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *