एलायंस टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) और भारतीय एथलेटिक्स संघ (एएफआइ) ऊंची कूद के एथलीट एम श्रीशंकर को भेजने की कोशिश में जुटे हों लेकिन उनके इस आयोजन में खेलने का सपना टूट गया है। श्रीशंकर के पेट में पथरी की शिकायत सामने आई है जिसके कारण वह गोल्ड कोस्ट नहीं जा पाएंगे। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले श्रीशंकर छह मार्च को अपने गृहनगर पाल्लकड (केरल) जाने के लिए तैयार हैं। उनके पिता एस मुरली ने बताया कि श्रीशंकर ने शनिवार को पेट में दर्द की शिकायत की थी और उसे उल्टी भी हुई थी जिसके बाद हमने उसे डॉक्टर को दिखाया। स्कैन के बाद डॉक्टर ने उसे शीघ्र सर्जरी कराने के लिए कहा ताकि पथरी को निकाला जा सके। हम भाग्यशाली हैं कि यह दिक्कत ऑस्ट्रेलिया में नहीं हुई।