जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए 1407 डॉक्टरों एवं विशेषज्ञों के पदों पर नियुक्तियां जल्द की जाएंगी। इन पदों के लिए साक्षात्कार हो चुके हैं। प्रदेश की परिवार कल्याण मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिलों में 4688 पैरामेडिकल के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया भी चल रही है। इन पदों के लिए 94 हजार आवेदन आए हैं। लिखित परीक्षा के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के दो चिकित्सालयों डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय लखनऊ और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय लखनऊ में ई-हॉस्पिटल परियोजना लागू कर दी गई है। प्रदेश के अन्य 28 चिकित्सालयों में भी इस परियोजना का कार्य चल रहा है। दूसरे चरण में प्रदेश के 100 चिकित्सालयों में यह परियोजना लागू की जाएगी। इसके तहत मरीजों का बायोमीट्रिक पंजीकरण, आनलाइन रजिस्ट्रेशन, डॉक्टर द्वारा कम्प्यूटराइज्ड चिकित्सकीय सलाह, अत्याधुनिक मशीनों द्वारा खून एवं पेशाब की जांच की जाती है।