न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ही मेजबान कीवी टीम ने इंडीज का पुलिंदा बांध दिया। नील वैगनर के 39 रन देकर 7 विकेट लेने जैसे करिश्माई प्रदर्शन से इंडीज टीम धूल चाटती नजर आई। वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहली पारी में केवल 134 रन ही बना सकी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए थे। वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा, 42 रन कीरोन पावेल ने बनाए। इसके बाद क्रेग ब्रेथवेट (24) दूसरे नंबर के टॉप स्कोरर रहे। मेहमान टीम केवल 45.4 ओवर ही खेल सकी। कीवी गेंदबाजों में मध्यम गति के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने 7 विकेट लेकर मेहमानों को जल्दी समेटने में अहम भूमिका निभाई। ट्रेंट बोल्ट को 2 विकेट मिले। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। इसके जवाब में कीवी टीम के टॉम लैथम ने 37 रन बनाए। कप्तान विलियमसन केवल 1 रन ही बना सके। फिलहाल जीत रावल 29 और रॉस टेलर 12 रन बनाकर नाबाद हैं। इंडीज टीम की ओर से कीमर रोच और जेसन होल्डर को 1-1 विकेट मिला है। अब वेस्टइंडीज टीम के लिए इस टेस्ट मैच को बचाना सबसे बड़ी चुनौती हो गई है। इससे पहले, इंग्लैंड के दौरे में तेज विकेटों पर वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया था तो उनसे न्यूजीलैंड दौरे पर भी उम्मीदें बढ़ गई थीं। हालांकि पहले टेस्ट में तो ये उम्मीदें पूरी होती नहीं दिख रही हैं।