एलायंस टुडे ब्यूरो
वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 मई को होने वाले चैरिटी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इयोन मोर्गन की जगह शाहिद अफरीदी विश्व एकादश की कमान संभालेंगे। इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान मोर्गन ने उंगली में फ्रैक्चर के चलते इस मैच से अपना नाम वापस लिया। अब मोर्गन के स्थान पर इंग्लैंड के उनके साथी सैम बिलिंग्स को टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन और तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स को भी वर्ल्ड इलेवन टीम में जगह दी गई है। कुरेन इस मैच से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू कर सकते हैं। इसके पहले बीमारी के चलते टीम से बाहर हुए हार्दिक पांड्या की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल किया गया था। बता दें कि 31 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली कमाई का उपयोग वेस्टइंडीज में पिछले साल तूफान से क्षतिग्रस्त हुए स्टेडियमों के पुनर्निर्माण में किया जाएगा। दिनेश कार्तिक टूर्नामेंट में भाग लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद को भी विश्व एकादश टीम में शामिल किया गया है। राशिद इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम में रखा गया है। इस टीम में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के दो-दो तथा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका का एक-एक खिलाड़ी शामिल किया गया है।
आईसीसी विश्व एकादश टीम -शाहिद अफरीदी (कप्तान, पाकिस्तान), सैम बिलिंग्स (इंग्लैंड), तमीम इकबाल (बांग्लादेश), दिनेश कार्तिक (भारत), राशिद खान (अफगानिस्तान), संदीप लामिछाने (नेपाल), मिशेल मैक्लेनघन (न्यूजीलैंड), शोएब मलिक (पाकिस्तान), तिसारा परेरा (श्रीलंका), ल्यूक रॉन्ची (न्यूजीलैंड), आदिल राशिद, सैम कुरेन, टाइमल मिल्स (तीनों इंग्लैंड) और मोहम्मद शमी (भारत)।