जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने अपने चुनींदा वाहनों पर 8.85 लाख रुपए तक की विशेष छूट की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि इसके तहत वह ऑडी ए3, ऑडी ए4, ऑडी ए6 व ऑडी क्यू3 के लिए विशेष कीमत व आसान ईएमआई की पेशकश कर रही है।
ऑडी इंडिया का कहना है कि चुनींदा माडलों पर तीन लाख रुपये से 8.85 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। कंपनी का कहना है कि ग्राहक अपनी पसंदीदा गाड़ी 2017 में खरीदकर उसका भुगतान 2019 से करने का विकल्प भी चुन सकते हैं।