आफिस से निकला सेतु निगम का क्लर्क नहीं लौटा अपने घर

-परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

एलायंस टुडे ब्यूरो

गोंडा। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम में कार्यरत क्लर्क घर से आफिस के लिए गये, पर वापस नहीं लौटे। परेशान परिजनों ने उनकी अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस उदासीन बनी हुई है।
मामला राजधानी लखनऊ के बाजार खाला थाना क्षेत्र का है। इस क्षेत्र में स्थित सेतु निगम कॉलोनी भूसा मंडी ऐशबाग की रहने वाली मोहिनी देवी के पति ब्रह्म प्रकाश सेतु निगम में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। मोहिनी देवी का मायका गोंडा के नगर कोतवाली के अंतर्गत ग्राम बैरागी पुरवा पोस्ट पथरिया में है। मोहिनी देवी के पति बीती 29 नवम्बर को सुबह साढ़े नौ बजे घर से ऑफिस जाने के लिए निकले, लेकिन ऑफिस से घर वापस नहीं लौटे। पत्नी मोहिनी देवी व उनके दो छोटे बच्चे उनका इंतजार करते रहे। मोबाइल फोन से संपर्क करने पर फोन नहीं मिला और न ही उनका कोई पता मिला। काफी परेशान होने के बाद मोहिनी देवी ने मायके पहुंचकर अपने भाई प्रदीप कुमार को घटना की जानकारी दी। पीड़िता के भाई प्रदीप कुमार ने लखनऊ पहुंचकर थाना बाजार खाला में एफआईआर दर्ज कराई। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई जांच पड़ताल नहीं की। पीड़िता मोहिनी देवी को आशंका है कि उनके पति का अपहरण कर लिया गया है। उनका कहना है कि पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है। उनके पति को ढ़ढने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *