आनंद कुमार की भूमिका में दिखेगा यह एक्टर

 

एक्टर ऋतिक रोशन मैथेमेटिशियन आनंद कुमार की बायोपिक में नजर आयेंगे। आनंद सुपर-30 के संस्थापक हैं। विकास बहल के निर्देशन ने बनने वाली फिल्म पटना में रहने वाले शिक्षक के जीवन पर आधारित होगी, जो आर्थिक रूप से कमजोर 30 प्रतिभाशाली छात्रों को हर साल आईआईटी-जेईई एड्मिशन एग्ज़ाम के लिए तैयारी कराते हैं। कुमार ने कहा कि उन्हें अपने जीवन पर बनने वाली फिल्म के लिए बहल पर यकीन है और विश्वास है कि वह दिल को छूने वाली फिल्म बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्दे पर उनकी भूमिका निभाने के लिए रितिक सही पसंद हैं। कुमार ने कहा, मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि वह (रितिक) इस भूमिका के लिए बेहतरीन पसंद हैं। मैंने उनका काम देखा है और उनमें विविधता तथा व्यापकता है जो दशार्ती है कि वह अभिनेता के रूप में काफी मजबूत हैं।  चरित्र को बेहतर तरीके से समझने के लिए रितिक ने कुछ समय पहले कुमार से मुलाकात की थी और मुलाकात वाली उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थी। अभिनेता इससे पहले  काबिल  में नजर आए थे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *